/sootr/media/post_banners/21f647525a71ddf310cb1e3e7f69c64a2e172cd7f3e8d886c4627157fa9c87fd.png)
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ई-कॉमर्स साइट (e-commerce site) फ्लिपकार्ट (flipkart) से 2 हजार 358 चाकू की खरीदी का मामला उजागर होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फ्लिपकार्ट सहित तमाम ई-कॉमर्स साइट को चेतावनी (Warning) दी है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर चाकू (Knife) जैसे हथियार और नशीली दवाओं को बेचना बंद करे। ई-कॉमर्स साइट अपने प्लेटफॉर्म से इन सामग्री को हटा ले, नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे। दरअसल पिछले दिनों जबलपुर पुलिस ने फ्लिपकॉर्ट पर चाकू की ऑनलाइन बिक्री (online sales) पर रोक लगाई है। जिसे लेकर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा की हमने जबलपुर में फ्लिपकार्ट को लिखित आदेश भेजा है। इसमें कहा गया है कि हथियारों को अपनी स्क्रीन से हटा ले। उम्मीद है उन्होंने हटा ली होगी। हम फ्लिपकार्ट जैसी सभी ई-कॉमर्स साइट से आग्रह करते हैं कि प्रदेश में कहीं भी नशीली दवाओं (drugs) और हथियारों की बिक्री न करें। अगर वे नहीं सुनेंगे तो हम कार्रवाई (action) करेंगे।
जबलपुर पुलिस ने 59% चाकू जब्त किए
फ्लिपकार्ट द्वारा जबलपुर में बेचे गए 59 फीसदी चाकू जब्त कर लिए गए हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2 हजार 358 चाकू की खरीदी का ब्यौरा फ्लिपकार्ट ने पुलिस को दिया था। जिसकी तुलना में पुलिस अब तक खरीददारों (buyers) से एक हजार 1408 चाकू जब्त कर चुकी हैं। आपराधिक प्रवृत्ति (criminal tendency) वालों से चाकू जब्त करने के बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत FIR दर्ज की है। ऑनलाइन खरीदे गए चाकूओं में घर में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू भी थे। जिन्हें कार्रवाई से अलग रखा गया था। जिले में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखकर पुलिस ने यह कदम उठाया है।
जबलपुर में हर रोज तीन से ज्यादा घटनाएं
जबलपुर में पिछले कुछ समय से चाकूबाजी (knife shooting) की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस को चिंता में डाल दिया है। रोजाना औसत चाकूबाजी की तीन से ज्यादा घटनाएं सामने आ रही हैं। चाकूबाजी की घटनाओं की जांच के दौरान पता चला कि कई वारदातों (offenses) में प्रयुक्त चाकू की ऑनलाइन खरीदी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने ई-कामर्स कंपनियों से पत्राचार किया। फ्लिपकार्ट ने चाकू खरीदने वालों की सूची उपलब्ध कराई थी।
फ्लिपकार्ट से अधारताल में 269, रांझी में 212, गोरखपुर में 200, माढ़ोताल में 94, पनागर में 16, कोतवाली में 98, लार्डगंज में 136, मदनमहल में 66, ओमती में 79, बेलबाग में 59, सिविल लाइन में 44, घमापुर में 162, संजीवनी नगर में 70, गोहलपुर में 156, हनुमानताल में 112, विजयनगर में 44, कैंट में 33, ग्वारीघाट में 53, बरेला में 46, गोराबाजार में 71, कुंडम में दो, तिलवारा में 61, भेड़ाघाट में 12, बरगी में 18, पाटन में पांच, कटंगी थाना क्षेत्र में 20 चाकू की आनलाइन डिलीवरी की जानकारी दी थी। इस प्रकार फ्लिपकार्ट द्वारा जिले में 2 हजार 358 चाकू की ऑनलाइन खरीदी की गई थी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube